दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उस पर सवार दो युवकों की जान चली गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (एमएसीटी) को सौंप दी है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल से सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में तीन युवक घायल अवस्था में लाए गए हैं। सूचना मिलते ही नरेला थाना पुलिस मौके और अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया।
हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने घायलों को पहले हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान गौतम कॉलोनी निवासी अंकित (21), नरेला निवासी जतिन (21) और अभिषेक (19) के रूप में हुई।
डॉक्टरों ने अंकित के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें पाई थीं और उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जतिन और अभिषेक की स्थिति गंभीर होने पर दोनों को अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान जतिन ने दम तोड़ दिया। फिलहाल अभिषेक का इलाज जारी है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, जतिन पेशे से चालक था, जबकि अभिषेक बस में कंडक्टर के रूप में कार्यरत था। घायल अंकित कुंडली स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। हादसे के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।