बल्लभगढ़: अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट, बाल और आइब्रो काटकर की गई अमानवीय हरकत

बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी स्थित एक डिस्पेंसरी में जातिगत द्वेष के चलते चार युवकों ने अनुसूचित जाति समुदाय के एक युवक के साथ मारपीट कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित युवक के सिर के बाल, मूंछ और आइब्रो काट दी गईं। आरोपियों ने उसकी जेब से तीन हजार रुपये भी निकाल लिए।

पीड़ित के चचेरे भाई सूरज ने थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे 16 जून को सूचना मिली कि उसका भाई साहिल बुरी तरह घायल है। जब वह उससे मिलने गया तो उसने देखा कि साहिल खून से लथपथ था और दर्द से कराह रहा था। पीड़ित ने बताया कि पीयूष नामक युवक उसे घर से यह कहकर बुलाकर ले गया कि ठाकुर पंकज उससे मिलना चाहता है। इसके बाद उसे एक सरकारी डिस्पेंसरी में ले जाया गया।

डिस्पेंसरी में पहले से मौजूद ठाकुर पंकज, दीपांशु और तौफीक ने साहिल को कमरे में बंद कर नशीला पदार्थ पिलाया और फिर डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसके सिर के बाल, मूंछ और आइब्रो काट दीं। पीड़ित का आरोप है कि डिस्पेंसरी का डॉक्टर भी आरोपियों को संरक्षण देता है।

पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी महेश श्योराण ने बताया कि तीन आरोपियों – पीयूष, दीपांशु और तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी ठाकुर पंकज अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Read News: उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री, अगले चार दिन तेज बारिश के संकेत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here