रोहतक: कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग के मामले में शामिल भाऊ गैंग के शूटर अमन उर्फ काकू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसटीएफ रोहतक की टीम ने सांपला बाइपास पर आरोपी के साथ ऑपरेशन किया, जिसमें आरोपी ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें काकू घायल हो गया।
पुलिस ने घायल आरोपी को काबू कर पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया। अमन उर्फ काकू के खिलाफ 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। जांच में पता चला कि आरोपी गांव रिटौली निवासी सन्नी की हत्या की फिराक में था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर उसकी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया।