मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बजट से पूर्व विचार-विमर्श कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री कृषि और अन्य संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बैठकर आगामी बजट पर चर्चा करेंगे। विशेषज्ञ कार्यक्रम में अपने सुझाव और सिफारिशें मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे, जिन्हें बजट निर्माण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में भी बजट से पूर्व विचार-विमर्श में भाग लेंगे और वहां भी विशेषज्ञों से सुझाव और राय लेंगे।
मीडिया प्रवेश पर रोक
इस कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से कार्यक्रम का प्रेस रिलीज जारी किया जाएगा। हालांकि पिछले साल इस तरह के कार्यक्रम में मीडिया को एंट्री की अनुमति दी गई थी।
टाउन पार्क का उद्घाटन
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने हाल ही में नवीनीकरण किए गए टाउन पार्क का उद्घाटन किया। पार्क के नवीनीकरण में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जिससे इसे आधुनिक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण से सजाया गया है।