गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलभराव से उत्पन्न हुई समस्याओं को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुरुग्राम की स्थिति की तुलना अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के सामने किसी की भी तैयारी नाकाफी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, “प्रकृति से टकराना किसी के बस की बात नहीं है।”
सीएम सैनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया पर गुरुग्राम की सड़कों पर तैरते बच्चों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग बुनियादी ढांचे पर सवाल उठा रहे हैं और मीम्स के जरिए नगर प्रबंधन पर कटाक्ष कर रहे हैं।
प्रकृति से मुकाबला नहीं, समाधान की कोशिश कर रही सरकार: सैनी
बिना किसी का नाम लिए सीएम सैनी ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा, “अमेरिका जैसी ताकतवर मानी जाने वाली देश का कैलिफोर्निया शहर भी भारी बारिश में डूब जाता है। जब वहां यह स्थिति हो सकती है, तो हम भी पूरी तरह नहीं बच सकते।”
हालांकि उन्होंने यह भी माना कि व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हम गुरुग्राम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुताबिक विकसित कर रहे हैं। पहले पानी 15 दिन तक जमा रहता था, अब यह चार घंटे में निकल जाता है।”
भारी बारिश ने गुरुग्राम को किया जलमग्न
गुरुवार को हुई तेज बारिश ने गुरुग्राम की सड़कों को नदी में तब्दील कर दिया। कई इलाकों में पानी तीन से चार फीट तक भर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) की सर्विस लेन, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सोहना रोड, सेक्टर 56 रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड जैसे क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए।
जलभराव की वजह से सैकड़ों वाहन रास्तों में फंस गए और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस को ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी। यह समस्या गुरुग्राम में हर साल बारिश के दौरान दोहराई जाती रही है, जिससे शहर की अव्यवस्था पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।