हरियाणा के फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रविवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ। यहां एक घर में एयर कंडीशनर (एसी) फटने से आग लग गई। इस घटना में एक परिवार के तीन सदस्य दम तोड़ गए, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

हादसा सुबह लगभग 3 बजे हुआ, जब परिवार अपने-अपने कमरों में सो रहा था। फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग से उठता धुआं सीधे सेकंड फ्लोर तक पहुंच गया। धुएं के कारण कमरे के भीतर सांस लेना मुश्किल हो गया और धीरे-धीरे दम घुटने से पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

दमकल और पुलिस ने किया नियंत्रण
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी। ग्रीन फील्ड कॉलोनी चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। दमकल विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

बच्चे की हालत गंभीर
परिवार का बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक है और लगातार उपचार जारी है। पड़ोसियों ने बताया कि देर रात अचानक घर से धुआं उठता देख वे डर गए और शोर मचाकर अन्य लोगों को जगाया। उनका मानना है कि यदि समय रहते आग पर काबू पाया गया होता तो इतनी बड़ी त्रासदी टाली जा सकती थी। इस हादसे के बाद कॉलोनी में मातम फैल गया है और लोग परिवार की असमय मौत से गहरे दुखी हैं।