हरियाणा सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा को लेकर युवाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के करीब 5,500 पदों पर भर्ती के दौरान जिन उम्मीदवारों की आयु अधिक होने के कारण आवेदन नहीं हो पा रहे थे, उनके लिए अब तीन साल की छूट दी गई है। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 जनवरी रात 11:59 बजे तक कर दी गई है।
एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आयोग को शिकायत की थी कि सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) लगातार तीन साल तक आयोजित नहीं हो सकी। इसके कारण कई उम्मीदवार अब पुलिस भर्ती की आयु सीमा पार कर चुके थे। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने इन युवाओं के लिए आयु सीमा में राहत का निर्णय लिया।
भर्ती की मुख्य जानकारी:
-
पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 5,500 पदों पर भर्ती होगी: पुरुष कॉन्स्टेबल 4,500, महिला कॉन्स्टेबल 600 और जीआरपी में 400 कॉन्स्टेबल।
-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हुई थी।
-
अब तक लगभग 1.90 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
-
आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी, जो भर्ती विज्ञापन जारी होने की तारीख थी।
तीन साल से रुकी भर्ती और ओवरएज उम्मीदवारों की समस्या:
वर्ष 2022 के बाद लगातार तीन वर्षों तक सीईटी परीक्षा नहीं हो सकी, जबकि यह हर साल आयोजित होनी थी। इस वजह से कई उम्मीदवार भर्ती में शामिल नहीं हो पाए और अब आयु सीमा से बाहर हो गए। कुछ उम्मीदवार पिछले वर्ष सीईटी पास कर चुके थे, लेकिन भर्ती में उन्हें मौका नहीं मिला।
मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप:
उम्मीदवारों की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एचएसएससी को निर्देश दिया कि सभी ऐसे अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाए। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने इस फैसले की औपचारिक घोषणा की और आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई।
इस कदम से हरियाणा के कई ओवरएज उम्मीदवार अब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन कर सकेंगे और उन्हें चयन का अवसर मिलेगा।