हिसार के पटेल नगर इलाके में एक दुकानदार पर चाकू से हमला होने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घायल दुकानदार को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 6-7 बदमाश अचानक दुकान में प्रवेश कर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगे। हमलावरों के फरार होने के बाद पटेल नगर मार्केट के व्यापारी विरोध स्वरूप अपनी दुकानों को बंद कर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल दुकानदार को अस्पताल पहुँचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश या अन्य कारण हो सकते हैं।