जिला पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत थाना शहर जींद पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को पकड़कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
थाना शहर जींद प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार, संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम पुराना सफीदों गेट क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालात में गली में खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार होने की आशंका है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही युवक भाग निकलने की कोशिश करने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे तुरंत दबोच लिया।
आरोपी की पहचान सन्नी निवासी नगूरां के रूप में हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने .315 बोर की देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस अपने किराये के कमरे के पास स्थित टावर के नीचे छिपाकर रखा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।