करनाल। बेटे की शादी की तैयारियों के बीच एक बुजुर्ग के लापता होने का मामला अब हत्या में बदल गया है। नौरता गांव निवासी 65 वर्षीय रामलाल 29 नवंबर की सुबह शादी का सामान खरीदने घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने जब खोजबीन की तो उनका कोई पता नहीं चला। इसी बीच परिवार ने निर्धारित तारीख पर बेटे की शादी संपन्न करा दी, लेकिन रामलाल का सुराग न मिलने पर मामले की सूचना इंद्री थाना पुलिस को दी गई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रामलाल को आखिरी बार एक बाइक सवार के साथ जाते हुए देखा गया था। संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की गई तो मामला गंभीर हो गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामलाल को यमुनानगर के खिजराबाद इलाके स्थित कलेसर के जंगल में ले जाया गया, जहां उनकी हत्या करके शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।

सूचना के बाद इंद्री थाना पुलिस ने कलेसर के घने जंगल में तीन टीमों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन देर रात तक शव बरामद नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और आरोपितों से पूछताछ में हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश चल रही है।

परिजनों के अनुसार, रामलाल अपने पीछे पत्नी, विवाहित बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।