अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर बुधवार को फिर से वीआईपी मूवमेंट देखने को मिला, जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने विमान से पहुंचे। उनका विमान सुबह 10:20 बजे एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। स्वागत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत प्रदेश की सभी कांग्रेस सांसद मौजूद थे। राहुल गांधी ने पहुंचते ही एक-एक कर सभी नेताओं से मुलाकात की और विशेष रूप से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सांसद वरुण मुलाना से कुछ समय बात की। इसके बाद वे वाहन से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गए।

कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने पंजाबी धर्मशाला में हरियाणा और उत्तराखंड के कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ कार्यशाला में हिस्सा लिया। यह कार्यशाला 13 जनवरी से चल रही है, जिसमें केंद्रीय नेताओं ने पहले ही प्रशिक्षण दिया था। राहुल गांधी लगभग पांच घंटे तक जिलाध्यक्षों के बीच रहे, उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और परिवारजनों से भी बातचीत की।

राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर बेरिकेडिंग की गई और पुलिस जवान तैनात किए गए। राहुल गांधी के साथ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी बी के हरिप्रसाद, उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे। वहीं, कुरुक्षेत्र जिले के विधायक अशोक अरोड़ा, रामकरण काला और मनदीप चट्ठा को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की संभावना थी।