रोहतक जिले के एक कस्बे में पड़ोसी युवक पर नाबालिग के साथ फोटो खींचकर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। गर्भवती होने पर एक महिला के सहयोग से उसका गर्भपात करवा दिया। सांपला पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह किराये पर रहती है। उसकी बेटी (16) पड़ोस में रहने वाले युवक को जानती थी। एक दिन युवक ने उसकी बेटी को साथ बैठाकर जूस पिलाया और फोटो खींच ली। करीब एक साल पहले फोटो दिखाकर धमकी दी कि अगर वह होटल में नहीं आई तो यह फोटो सभी को दिखा देगा।
महिला का आरोप है कि डर के मारे उसकी बेटी होटल में चली गई जहां आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। उसकी बेटी के पास मोबाइल फोन नहीं है। ऐसे में पड़ोस की एक महिला दोनों की बातचीत करवाती थी।
इतना ही नहीं, महिला को जब पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती हो गई तो आरोपी ने पिछले माह गोली खिलाकर उसकी बेटी का गर्भपात करवा दिया। उसे पूरे मामले का अब पता चला है। 18 नवंबर को भी आरोपी ने डरा-धमकाकर उसकी बेटी के साथ गलत काम किया है।