हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी, नालागढ़ में बस पलटी, 40 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मंडी जिले के धर्मपुर और लौंगणी क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं से दहशत का माहौल है। इसी बीच, नालागढ़ में एक बस हादसा भी सामने आया है, जिसमें लगभग 40 यात्री घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज मोड़ पर फिसली बस, मची अफरा-तफरी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हिमाचल रोडवेज की एक बस आज सुबह नालागढ़ में एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई और यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया।

तेज रफ्तार में राहत कार्य

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बारिश से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्य के कई हिस्सों में यातायात ठप हो गया है। जगह-जगह सड़कें बंद हैं और लोगों को मकानों, दुकानों और वाहनों को नुकसान झेलना पड़ा है। बिजली और संचार सेवाएं भी बाधित हुई हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 1 से 6 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और अगले कुछ घंटों में वर्षा और तेज़ होने की संभावना जताई गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है।

Read News: हिंदी विवाद पर सरकार बैकफुट पर, ठाकरे बंधु मनाएंगे विजय दिवस; नारायण राणे का तंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here