हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होटल हॉलीडे होम में हुई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। एचआरटीसी के बेड़े में इस वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले एक हजार नई बसें शामिल होंगी। इसमें इलेक्ट्रिक व डीजल बसों सहित ट्रैवलर भी शामिल हैं। बीओडी बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी 28 तरह की रियायती सेवाएं एचआरटीसी देता है। घाटे के रूट चलाता है।
महिलाओं को किराये में रियायत के लिए एक दिन में 28 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इसलिए एचआरटीसी को घाटे में बताना व निजी बसों से तुलना ठीक नहीं है। कर्मचारियों के वेतन-भत्तों के अलावा रियायतों पर हम 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्चा करते हैं। मुकेश ने कहा कि ढली व ठियोग बस अड्डे का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। किलाड़ व पतलीकूहल बस अड्डा भी तैयार है। चंबा में 13 करोड़ से बस अड्डा बनेगा। ऊना के बस अड्डे को पीपीपी मोड पर बनाया जाएगा। मंडी-भराड़ी में बस स्टैंड बनाया जाएगा। ]
मुकेश ने कहा कि एचआरटीसी के 148 बस रूट निजी क्षेत्र को चले गए हैं। ऊना व हमीरपुर में ऑटोमेटेड टेस्टिंग सेंटर बनाए जाएंगे। बद्दी, भोटा, सुजानपुर, फतेहपुर व नौहराधार में नए बस अड्डे बनाए जाएंगे। मुकेश ने कहा कि 96 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 110 करोड़ रुपये प्राप्त हो गए हैं। नई बीएस-6 वोल्वो का टेंडर रद्द हो गया। क्योंकि इसके लिए सिंगल टेंडर ही मिला था। लोगों को एचआरटीसी बस की बुकिंग पर 50 फीसदी भुगतान पहले करना होगा।