धर्मशाला। आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल पहुंचे, तो मंडी जिले के तलवाड़ा की एक वर्षीय नितिका से उनकी मुलाकात ने सभी को भावुक कर दिया। 30 जून को आई आपदा में नितिका ने अपने माता-पिता और दादी को खो दिया था और फिलहाल वह अपनी बुआ के पास शिकावरी में रह रही है।
बच्ची जब बुआ की गोद में थी, तभी प्रधानमंत्री ने उसे पुकारा और फिर गोद में लेने के लिए हाथ बढ़ाए। पहले तो नितिका थोड़ी घबराई, लेकिन अगले ही पल प्रधानमंत्री को देखने लगी। मोदी ने उसे अपनी गोद में बिठाकर दुलारा, सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया और गाल थपथपाकर टॉफियां भी दीं। इस क्षण ने प्रधानमंत्री समेत मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दीं।
30 जून की आपदा ने छीना परिवार
तलवाड़ा में 30 जून को बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी। पानी का तेज बहाव नितिका के घर की ओर बढ़ा, जिसमें उसके माता-पिता और दादी बह गए। उस समय नितिका रसोई में थी, जिससे उसकी जान बच गई। सुबह जब ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया, तो वे नन्हीं बच्ची को सुरक्षित पाए।
प्रधानमंत्री ने बच्ची की बुआ किरण देवी और फूफा अनमंत्रण सिंह से उसके भरण-पोषण की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस आपदा में स्वजन खोने वालों के दर्द को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें पुनर्वास व सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
प्रदेश सरकार ने नितिका को “चाइल्ड ऑफ द स्टेट” घोषित कर उसके भरण-पोषण और देखभाल की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है।