उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य सरकार के कई विभागों में रिक्त पड़े 57 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जारी विज्ञापन के अनुसार, जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं उनमें मनोवैज्ञानिक, पर्यटन अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्रशिक्षक, अनुदेशक, कैमरामैन, फोटोकॉपी मशीन ऑपरेटर और जूनियर तकनीकी सहायक शामिल हैं।

आयोग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। वहीं, भरे गए आवेदन पत्रों में संशोधन का अवसर 3 से 5 जनवरी 2026 के बीच दिया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा 9 मार्च 2026 से आयोजित किए जाने की संभावना है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं।