शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचएएस अधिकारियों की ताजा तैनाती और तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

मुख्य तैनाती और जिम्मेदारियां:

  • रमन घरसंगी को अब अतिरिक्त निदेशक के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंबा में नियुक्त किया गया है। साथ ही, अपराजिता चंदेल की छुट्टी के दौरान वह एडीसी चंबा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

  • विकास जामवाल को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कांगड़ा के रूप में तैनात किया गया है।

  • संयुक्त निदेशक केशव राम को आगे की पोस्टिंग के लिए कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • रमेश कुमार को अब संयुक्त आयुक्त, एमसी पालमपुर का पद सौंपा गया है।

  • ओम प्रकाश यादव, जो एसी टू डीसी किन्नौर थे, उन्हें अब उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पालमपुर नियुक्त किया गया है। इस बदलाव के साथ एमसी आयुक्त आईएएस नेत्रा मेती इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गई हैं।

  • कल्याणी गुप्ता को एसपीवी, शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जनरल मैनेजर (प्रशासन/प्रोजेक्ट) का पद सौंपा गया है।

सरकार ने अधिकारियों की तैनाती और जिम्मेदारियों में यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता और बेहतर कार्य संचालन को ध्यान में रखते हुए किया है।