मुठभेड़ में बच्चू डॉन ढेर, पंजाब से लाए मुश्ताक ने किया था हमला

जम्मू पुलिस द्वारा पंजाब से लाए जा रहे वांछित अपराधी मुश्ताक अली उर्फ राज अली उर्फ बच्चू डॉन की मौत पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हो गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी को जम्मू लाया जा रहा था, इसी दौरान उसने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान किकरी मोड़, बाड़ी ब्राह्मण निवासी के रूप में की गई है। आरोपी कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और पंजाब से हिरासत में लिया गया था।

यह घटना पुलिस थाना बिश्नाह में दर्ज की गई है। साथ ही, जिलाधिकारी (डीएम) जम्मू ने मृतक के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे न्यायपूर्ण और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है और कार्रवाई कानून के अनुसार की गई है। 

Wanted criminal Bachchu Don dies, Mushtaq Ali in police encounter

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए वांछित अपराधी मुश्ताक अली उर्फ राज अली उर्फ बच्चू डॉन का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज  जम्मू में किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से डॉक्टरों के एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जो पोस्टमार्टम प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है।

मोर्चरी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सुरक्षाकर्मी मौके पर मुस्तैद हैं और आसपास के इलाके में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here