वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा में सेंध, पिस्टल लेकर पहुंची महिला को पुलिस ने पकड़ा

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल लेकर पहुंच गई। घटना 14-15 मार्च 2025 की रात की है। महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था। 

रियासी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार जब्त कर लिया है। कटरा में पुलिस स्टेशन भवन में एफआईआर दर्ज की गई है, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पहले यह जानकारी आई थी कि पकड़ी गई महिला दिल्ली पुलिस में कार्यरत है, हालांकि बाद में यह रियासी एसएसपी परमिंदर सिंह ने कहा कि स्पष्ट किया कि गिरफ्तार महिला दिल्ली पुलिस में काम नहीं करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here