माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी के बाद, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया है।

श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा की। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हाल ही में कटड़ा से भवन की ओर जाने वाले मार्गों पर भूस्खलन और जलभराव की घटनाएं सामने आई थीं, जिनसे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। इन परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने यह एहतियाती कदम उठाया है।

श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 5 से 7 अक्टूबर के बीच यात्रा की योजना न बनाएं, और मौसम सामान्य होने के बाद ही दर्शन के लिए आएं। इस दौरान मार्गों की सफाई, मरम्मत और सुरक्षा प्रबंधों को दुरुस्त करने का कार्य भी जारी रहेगा, ताकि जब यात्रा दोबारा शुरू हो, तो किसी प्रकार की बाधा न आए।

यात्रा स्थगन की खबर आने के बाद देशभर से आ रहे श्रद्धालु अपनी योजनाओं में बदलाव कर रहे हैं। कटड़ा रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यात्रियों को लगातार सूचनाएं दी जा रही हैं, और प्रशासन ने सुरक्षा बलों और आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है।

श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही मौसम की स्थिति सामान्य होगी, वैष्णो देवी यात्रा को पुनः शुरू कर दिया जाएगा।