जम्मू संभाग के जिला राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है। सोमवार को राजोरी के कालाकोट इलाके में संदिग्ध दिखे जाने के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौके पर पहुंची। सुरक्षाबलों ने इलाके के घेरकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने घेरा सख्त होते देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके चलते मुठभेड़ शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार, जिला राजोरी के कालाकोट पुलिस थाने के तहत पड़ने वाले तत्तापानी क्षेत्र में सोमवर की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तीन बंदूकदारी संदिग्धों को घूमते हुए देखा। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना, सीआरपीएफ के जवान सतर्क हो गए। सुरक्षाबलों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। इलाके को घेर लिया गया।
कालाकोट के खड़गाला से तत्तापानी जाने वाली सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया। उस रोड पर ट्रैफिक यातायात को फिलहाल रोक दिया गया है। आसपास के लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। पूरे इलाके को घेरकर बढ़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन अभी जारी है।