जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने तलाशी अभियान पर निकली सुरक्षा टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया और सघन ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारी बताते हैं कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और पूरे इलाके में स्थिति नियंत्रण में रखी गई है।