श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पेट में संक्रमण की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत अब पहले से बेहतर है और यदि स्वास्थ्य में लगातार सुधार होता रहा तो उन्हें रविवार या सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

डॉ. अब्दुल्ला के करीबी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से श्रीनगर लौटने के बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। पेट में संक्रमण के साथ-साथ सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी, जिस वजह से उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक-दो दिन में उनके स्वास्थ्य को देखते हुए डिस्चार्ज करने पर निर्णय लिया जाएगा।