पुंछ में 16 राष्ट्रीय राइफल्स मुख्यालय में ग्रेनेड विस्फोट, एक जवान शहीद, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुनरकोट में सोमवार शाम लगभग 7:45 बजे 16 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के मुख्यालय में अचानक ग्रेनेड धमाका हुआ। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान 18 मैक के सिपाही भावेश चौधरी के रूप में हुई है।

घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। प्रारंभिक जानकारी में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका आतंकियों की हरकत है या किसी आकस्मिक विस्फोट का परिणाम। सुरनकोट में जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा कर रही हैं।

इसी क्षेत्र में द्राबा में हुए एक अन्य हादसे में ग्रेनेड फटने से दो जवान घायल हो गए। दोनों को तुरंत पास के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस धमाके के बाद पूरे पुंछ जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी संभावित खतरों के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here