हापुड़/डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें भारतीय सेना का बुलेटप्रूफ ट्रक भदरवाह-तंबा मार्ग पर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दस जवानों ने अपनी जान गंवाई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ।
हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटैल के रिंखिल बालियान भी इस हादसे में शहीद हुए। जैसे ही उनकी शहादत की खबर गांव पहुंची, परिजन और पूरे गांव में मातम फैल गया। शोक व्यक्त करने के लिए गांव के लोग शहीद के घर पहुंचे, हर आंख नम थी और हर जुबां पर बस यही था कि एक वीर सपूत को खो दिया गया।
रिंखिल बालियान भारतीय सेना में 2016 से सेवा दे रहे थे और अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। हादसे के समय गंभीर रूप से घायल रिंखिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त कर ली। उनकी मां मंजू देवी और पत्नी रिंकी गहरे शोक में हैं, जबकि परिवार और ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।
रिंखिल की शादी पांच साल पहले हुई थी। परिवार में तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है, जो अभी अपने पिता की शहादत का अर्थ नहीं समझ सकते। रिंखिल का छोटा भाई ऋषभ बालियान भी भारतीय सेना में तैनात है, और परिवार के दोनों जवानों की सेवा पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि रिंखिल की शहादत एक बार फिर साबित करती है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हमारे जवान हमेशा अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार रहते हैं। भटैल का यह वीर सपूत भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी वीरता और बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।