उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ जम्मू स्थित कन्वेंशन सेंटर में एक समारोह में दिलाई। जस्टिस अरुण पल्ली की नियुक्ति 9 अप्रैल को पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ताशी रबस्तान के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई थी। तब से जस्टिस संजीव कुमार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायिक कार्य देख रहे थे।

शपथ ग्रहण समारोह में न्यायपालिका, प्रशासन और सुरक्षाबलों से कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश और केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद यह नियुक्ति हुई है। जस्टिस अरुण पल्ली ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में लंबे समय तक न्याय क्षेत्र में सेवा की है। उनकी नियुक्ति से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र की न्याय व्यवस्था को और अधिक गति और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।