जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो अलग-अलग घटनाओं ने सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी। पहली घटना मंडी तहसील के एलओसी क्षेत्र में हुई, जहां एक बीएसएफ पोर्टर पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीएसएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया।

दूसरी घटना मनकोट सेक्टर में हुई, जहां बारूदी सुरंग (माइन) के अचानक विस्फोट में एक सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, जवान नियमित गश्त के दौरान गलती से माइन के पास आ गया और विस्फोट हो गया। घायल जवान को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सेना कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

सुरक्षा बलों ने घटनाओं के बाद एलओसी क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और नियमित गश्त एवं निगरानी में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।