पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में माहौल खराब किया है। देशभर में माहौल खराब किया जा रहा है। मुसलमानों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना देश के लिए खतरनाक होगा।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पत्रकारों से रूबरू महबूबा मुफ्ती ने वीरवार को होली समारोह और रमजान के दौरान शुक्रवार की नमाज को लेकर उठे विवादों पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जैसे ईद मनाते हैं, वैसे पहले हिंदू और मुसलमान मिलकर होली मनाते थे। मुसलमानों के प्रति जो रवैया अपनाया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है। देश में एक गंगा-जमुनी तहजीब थी। हिंदू और मुसलमान खुशी से रहते थे, लेकिन ये लोग जहर फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया उल हक ने अपने देश में ऐसा ही मजहबी माहौल बनाया था। अभी भी वहां के लोग उससे उबर नहीं पा रहे हैं। मुफ्ती ने कहा, यहां भी ऐसा जहर घोला जा रहा, जिसके परिणाम आने वाले समय में देश के लिए खतरनाक होंगे। मुफ्ती ने उम्मीद जताई कि लोगों में सद्बुद्धि आएगी। उन्होंने कहा, मैं अल्लाह से प्रार्थना करती हूं कि सद्बुद्धि आए और वे हिंदू और मुसलमानों को एक-दूसरे के खिलाफ न खड़ा करें। होली एक अच्छा त्योहार है और हर कोई इसका आनंद लेता है। हिंदुओं को होली खेलने दें और मुसलमानों को शुक्रवार को नमाज अदा करनी चाहिए।

योगी यूपी के लोगों को कुछ दे नहीं सकते...इसलिए इस तरह हिंदुओं को खुश करना चाहते हैं
मुफ्ती ने भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाया कि वे चाहते हैं कि आग सुलगती रहे, आपस में हिंदू-मुसलमान लड़ते रहें, क्योंकि वे यूपी के लोगों को कुछ नहीं दे सकते। उन्होंने कहा, वे मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार करके उन्हें खुश करना चाहते हैं।