निगहत अब्बास का भाजपा पर वार, बोलीं- नेशनल हेराल्ड मामला कानूनी नहीं, सियासी है

सोशल एक्टिविस्ट और कांग्रेस की प्रवक्ता निगहत अब्बास ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेशनल हेराल्ड को लोकतंत्र पर हमला करने का मुद्दा बना रही है. नेशनल हेराल्ड केवल एक समाचार पत्र नहीं है, बल्कि यह पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शुरू की गई स्वतंत्रता की क्रांति है. निगहत ने कहा कि अंग्रेज भी नेशनल हेराल्ड से डरते थे.

निगहत अब्बास ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रेस क़ॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘हम यहां आए हैं कि बीजेपी नेशनल हेराल्ड के बारे में अफवाह फैला रही है. यह कोई कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का मुद्दा है. जबकि नेशनल हेराल्ड से स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई.’ इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

‘ED को जबरन वसूली विभाग बना दिया’

निगहत अब्बास ने कहा कि उन्होंने नेशनल हेराल्ड पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है, जिसमें पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ. न ही हवाला लेन-देन हुआ. बीजेपी ने मनी लॉन्ड्रिंग की शब्दावली भी बदल दी है. एजीएल में कोई पैसा शामिल नहीं था. कांग्रेस ने मुश्किल समय में एजीएल को केवल मदद प्रदान की है क्योंकि इसके कर्मचारी पीड़ित थे. सभी भुगतान उचित चेक के माध्यम से किए गए थे.’

उन्होंने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी को जबरन वसूली विभाग बना दिया है. बीजेपी ट्रोल उद्योग के माध्यम से अफवाह फैला रही है कि उनके पास 500 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि आईटी विभाग अलग-अलग आंकड़े दे रहा है. ऐसा नहीं है प्रधानमंत्री के कद के लिए वाट्सएप यूनिवर्सिटी के आंकड़े सुनना जायज है.

‘BJP का इक्विटी के नाम पर कई परियोजनाओं में निवेश’

निघत अब्बास ने कहा कि बीजेपी ने इक्विटी के नाम पर कई परियोजनाओं में निवेश किया. बीजेपी-आरएसएस 5 संगठनों को अखबार के रूप में चलाता है और उन्हें 5 जनने, तरुण भारत और ऑब्जर्वर जैसे बड़े विज्ञापन देता है. वहीं, उन्होंने कहा कि जब सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाए थे, तब कांग्रेस ने सभी सबूत पेश किए थे और जब उन्हें अदालत ने तलब किया तो उन्होंने बचने के लिए स्टे ऑर्डर ले आए.’

एक राष्ट्र एक चुनाव पर निघत अब्बास ने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है, अगर वे लोगों को बचाना चाहते हैं तो उन्हें बेरोजगारी, महंगाई आदि जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए. बीजेपी सांसदों के बयान पर निघत अब्बास ने कहा, ‘सांसदों ने कहा है कि उन्हें नरेंद्र मोदी का पूरा समर्थन है, बीडेपी नेताओं के एक पोस्ट से उनके गलत बयानों को ठीक नहीं किया जा सकता.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here