जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें रामनगर तहसील के एसडीएम राजिंद्र सिंह राणा और उनके बेटे की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वे अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ बोलेरो वाहन से धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां लौट रहे थे। जैसे ही वाहन सलुख इख्तर नाले के पास पहुंचा, अचानक हुए भूस्खलन के कारण भारी मलबा गाड़ी पर आ गिरा।

हादसे में एसडीएम राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें रियासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रशासन की अपील: पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतें
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हादसे का कारण भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए नागरिकों से पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।