दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कैमोह गांव के रेशीपोरा इलाके में भारतीय सेना ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए उसे निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा बलों और पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर दी है, और आइईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने के बाद यातायात को दोनों दिशाओं से निलंबित कर दिया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात बहाल किया जाएगा। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।