जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के आदबाल वटू इलाके में रविवार को एक संदिग्ध आतंकी सहयोगी का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय इम्तियाज अहमद नगराय, निवासी तंगमार्ग, के रूप में हुई है। स्थानीय निवासियों ने शव को एक नाले में देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ दिनों पहले पूछताछ के दौरान इम्तियाज ने दो पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों की जानकारी दी थी। वह संभवतः सुरक्षा बलों से बचने के लिए नदी के रास्ते भागने की कोशिश कर रहा था, जिस पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, उसने तंगमार्ग के जंगल में स्थित एक आतंकी ठिकाने के बारे में भी बताया था, जिसे सुरक्षाबलों ने तबाह कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इम्तियाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जंगल में घूमता हुआ दिखाई देता है और फिर अचानक एक गहरी नदी में कूद जाता है। बताया गया कि शनिवार को उसे हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के दौरान उसने आतंकियों को रसद व भोजन उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की थी। उसने यह भी माना कि वह सुरक्षा बलों को उनके ठिकाने तक ले जाने के लिए तैयार था।
रविवार सुबह, जब पुलिस और सेना की संयुक्त टीम आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ रही थी, तब इम्तियाज ने मौके से भागने की कोशिश की और नदी में कूद गया। यह पल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो फुटेज में वह तेज बहाव में बहता हुआ नजर आया, जहां वह डूब गया।
सुरनकोट में छापा, आतंकी ठिकाना तबाह
इसी बीच, पुंछ ज़िले की सुरनकोट तहसील के मरहोट क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने देर रात एक अभियान चलाकर आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट कर दिया। वहां से एक आईईडी, दो रेडियो सेट और तीन कंबल बरामद किए गए। यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी।