सांबा (जम्मू-कश्मीर)। रामगढ़ के कौलपुर गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार देर रात बेअदबी की गंभीर घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस के अनुसार, गांव के ही रहने वाले मंजीत सिंह उर्फ बिल्ला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
गांववालों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आरोपी के घर को जेसीबी से तोड़ दिया। लोगों ने उसकी कार को भी आग के हवाले कर दिया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी। पुलिस ने आरोपी मंजीत सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो स्पष्ट हुआ कि आग किसी हादसे की वजह से नहीं, बल्कि जानबूझकर लगाई गई थी। फुटेज में आरोपी मंजीत सिंह को गुरुद्वारे में प्रवेश करते और आग लगाते हुए देखा गया।
गुरुद्वारा समिति भंग, जांच जारी
घटना के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अमृतसर के सचिव प्रताप सिंह और सदस्य कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने संदेह जताया कि इस साजिश में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। एसजीपीसी ने कोलपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर नई कमेटी के गठन की घोषणा की।
प्रशासन ने संभाली स्थिति
सुबह एसएचओ मौके पर पहुंचे, जबकि डीआईजी शिव कुमार शर्मा, उपायुक्त आयुषी सूदन और एसएसपी वीरेंद्र सिंह दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और बॉर्डर रोड को खुलवाया। भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।
डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कहा, “पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।”
स्थानीय समिति ने लगाए गंभीर आरोप
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष गुरमेल सिंह ने बताया कि मंजीत सिंह ने अपने घर पर एक डेरा बना रखा था और धार्मिक पाखंड के जरिए लोगों को गुमराह करता था। उन्होंने बताया कि समुदाय ने पहले भी उसके घर से धार्मिक प्रतीक हटाए थे। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते उसने यह कृत्य किया।
संयुक्त सचिव मास्टर जसबीर सिंह ने बताया कि समय रहते समुदाय के लोग नहीं पहुंचते तो पूरा गुरुद्वारा जल सकता था। उन्होंने कहा कि आरोपी की पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।