रांची। झारखंड सरकार ने सामान्य वर्ग के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे पहले ही विभागीय स्तर पर अनुमोदित कर दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार, 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मासिक छात्रवृत्ति वर्तमान 150 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी, जिससे छात्रवृत्ति में तीन गुना वृद्धि होगी। वहीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की मासिक छात्रवृत्ति 230 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की जाएगी, यानी दोगुने से अधिक।

इस बढ़ोतरी का लाभ लगभग 58 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार अतिरिक्त 27 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराएगी।

राज्य में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति कल्याण विभाग द्वारा दी जाती है, और इस वर्ग के छात्रों की राशि पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2021 से दी जा रही है।