कभी न खाएं ये गोलगप्पे… पैरों से गूंथा आटा, स्वाद लिए पानी में मिलाया यूरिया

आज कल पेशाब से आटा गूंथने, थूक लगाकर रोटी सेंकने और जूस बनाने के मामले देशभर से सामने आ रहे हैं. इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच एक वीडियो झारखंड से सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोलगप्पे बनाने वाले आटे को हाथ के बजाए पैरों से गूंथा जा रहा है. यही नहीं गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए यूरिया और हार्पिक का भी इस्तेमाल हो रहा है. फिलहाल वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.

मामला गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों द्वारा गोलगप्पे बनाने के आटे को पैरों से गूंथा जा रह था. इतना ही नहीं स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें हानिकारक यूरिया और हार्पिक भी मिलाया जा रहा था. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो देख स्थानीय लोग भड़क गए और मामले की जानकारी मझिआंव थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया.

गोलगप्पे के पानी में यूरिया और हार्पिक मिलाया

पूछताछ में आरोपी दुकानदार ने बताया कि गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए उसके पानी में यूरिया और हार्पिक मिलाया करते थे. बता दें कि दोनों आरोपी दुकानदार उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिसमें एक का नाम अरविंद यादव है तो वहीं दूसरे का नाम सतीश कुमार श्रीवास्तव है. अरविंद यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी सतीश कुमार श्रीवास्तव जालौन जिला रहने वाला है.

पुलिस ने जांच के लिए लैब में भेजा गोलगप्पे का सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किए गए केमिकल और अन्य खाद्य सामग्री को जांच के लिए लैब भेजा. पुलिस का कहना है कि दोनों के वायरल वीडियो की जांच भी जा रही है. वायरल वीडियो में दोनों पैरों से गोलगप्पे के आटे को गूंथते नजर आ रहे हैं. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी. दोनों को हिरासत में लिया गया है. इनके सामानों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here