भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विदिशा में सामने आई एक संवेदनशील घटना को आधार बनाकर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। सड़क किनारे कचरे के ढेर से भोजन तलाशती एक मासूम बच्ची की तस्वीर सामने आने के बाद पटवारी ने कहा कि यह दृश्य राज्य की सामाजिक स्थिति और प्रशासनिक संवेदनशीलता पर गंभीर प्रश्न उठा रहा है।
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर एक बच्ची कचरे में फेंका गया बचा-खुचा भोजन खाती हुई दिखी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसके बाद सरकार के पोषण और गरीबी उन्मूलन को लेकर किए गए दावों पर सवाल उठने लगे।
पटवारी ने कहा कि यह तस्वीर प्रदेश में बढ़ते कुपोषण, गरीबी और सरकारी व्यवस्थाओं की कमजोर पड़ती जवाबदेही का स्पष्ट संकेत है। उनके मुताबिक, “यह सिर्फ एक बच्ची की तस्वीर नहीं, बल्कि व्यवस्था की उस खामोशी का प्रतीक है, जिसे सरकार सुनने को तैयार नहीं है।”
उन्होंने हाल ही में लोकसभा में प्रस्तुत मिड-डे मील से जुड़ी तस्वीरों का भी उल्लेख किया, जिसमें बच्चों को कागज पर खाना परोसने की बात सामने आई थी। पटवारी ने इसे प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण बताते हुए कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य, पोषण, मातृ मृत्यु दर और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण सूचकांकों में पिछड़ चुका है, जबकि मुख्यमंत्री “राजनीतिक मंचों पर भाषण देने में अधिक व्यस्त नजर आते हैं।”
उनका आरोप है कि सरकार ने ‘लाड़ली बहना’ योजना के तहत प्रति माह 3000 रुपये देने का वादा किया था, पर वास्तविकता में महिलाओं को अब तक 1250 रुपये ही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का वित्तीय ढांचा दयनीय स्थिति में पहुंच रहा है और विकास योजनाएँ केवल विज्ञापनों तक सीमित होकर रह गई हैं।
पटवारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश एक बार फिर बीमारू राज्यों की श्रेणी की ओर बढ़ रहा है, जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसी बुनियादी सेवाओं की हालत चिंताजनक है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह प्रचार से बाहर निकलकर वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे।
कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि दल का उद्देश्य राजनीतिक लाभ हासिल करना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और पोषण को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाती है, तो कांग्रेस सहयोग देने को तैयार है। लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी कि "यदि सरकार केवल दावे और विज्ञापनों के सहारे जनता को भ्रमित करती रही, तो कांग्रेस सच्चाई को जनता तक पहुंचाती रहेगी।"