मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। उज्जैन से गुना की ओर जा रही इस मालगाड़ी के कई डिब्बे अचानक बेपटरी हो गए, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह रेल ट्रैक में आई तकनीकी खराबी हो सकती है। बताया जा रहा है कि पटरी टूटते ही ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और डिब्बे एक-एक कर पटरी से उतरते चले गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

रेल सेवाएं प्रभावित

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने में जुट गए। प्रभावित ट्रैक पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक विस्तृत और आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा, जिसे बहाल करने की प्रक्रिया जारी है।

जांच के आदेश

स्टेशन प्रबंधन के अनुसार प्रारंभिक तौर पर ट्रैक में खराबी को ही हादसे का कारण माना जा रहा है। मामले की गहन जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम को बुलाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।