सतना। मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी का मामला राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है। सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई और जब्ती
पुलिस के अनुसार अनिल बागरी को 46 किलो गांजा छिपाकर धान की बोरियों में रखा हुआ पाया गया। उसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई में उसका साथी पंकज सिंह भी पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि गांजा पंकज सिंह के घर में धान की बोरियों के बीच छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 9.22 लाख रुपये है, जबकि जब्त कार की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई गई है।
परिवार में लगातार गिरफ्तारी
इससे पहले 3 दिसंबर को मंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेन्द्र सिंह सोम को भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शैलेन्द्र पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। एक ही परिवार से लगातार मामले सामने आने के कारण राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है।
मंत्री प्रतिमा बागरी का बयान
मंत्री प्रतिमा बागरी ने मामले में सहयोग देने की बात कही है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, “तुम लोग यह जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?”
मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन पड़ताल कर रही है।