ग्वालियर: शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक खेड़ापति हनुमान जी मंदिर ने अपने परिसर में नए नियम लागू किए हैं। अब मंदिर में केवल शालीन और पूरे कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रबंधन ने परिसर में पोस्टर लगाकर स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया है कि स्कर्ट, मिनी टॉप या कटे-फटे कपड़े पहनकर प्रवेश वर्जित है।

मंदिर समिति के अनुसार, यह कदम मंदिर की गरिमा और आध्यात्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर युवा कटे-फटे या छोटे वस्त्र पहनकर आते थे, जिससे अन्य श्रद्धालुओं को असहजता होती थी। इस स्थिति को देखते हुए मंदिर ने निर्णय लिया कि अब परिसर में मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश और दर्शन संभव होंगे।

खेड़ापति हनुमान मंदिर और बालाजी धाम जैसे प्रमुख आस्था केंद्रों पर यह नियम लागू किया गया है। समिति ने उम्मीद जताई है कि अन्य मंदिर प्रबंधन भी इस पहल का अनुसरण करेंगे। श्रद्धालुओं ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि आस्था के केंद्रों पर मन को एकाग्र करने वाले सादे और मर्यादित वस्त्र ही पहनने चाहिए, न कि भड़कीले और असभ्य परिधान।

कई लोगों ने इसे उचित कदम बताया है और सुझाव दिया है कि इस तरह की पहल अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लागू होनी चाहिए। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि नियमों के पालन से मंदिर का आध्यात्मिक माहौल और बेहतर होगा और सभी भक्त सहजता से पूजा-अर्चना कर पाएंगे।