केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया मामूली रूप से चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार, वे स्टेडियम में लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी गाड़ी अचानक ब्रेक लगने से उन्हें चोट लगी। सीने में दर्द और असहजता महसूस होने पर उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचकर सीटी स्कैन कराकर प्राथमिक उपचार लिया।

माहा आर्यमन सिंधिया शिवपुरी दौरे पर पहली बार आए हैं। MPCA अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका दूसरा दिन था। रविवार शाम शिवपुरी पहुंचने पर उनका भव्य रोड शो आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता और उनके पुत्र अमर गुप्ता ने सिक्कों से उनका सम्मान भी किया।