इंदौर में रविवार को आयोजित विकास बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने हँसी-मजाक के बीच कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के नाम से डरते हैं। यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी।
बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रवेश पर हुई। विजयवर्गीय ने कहा, “आप कहते हैं कि आपके पास इंदौर का प्रभार नहीं है, लेकिन गजट नोटिफिकेशन में तो आपका ही नाम है। आपके नाम से अधिकारी चमकाते हैं।” इस पर मुख्यमंत्री ने हल्की मुस्कान के साथ कोई टिप्पणी नहीं की और बैठक शुरू हो गई।
बैठक में अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के जरिए शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति पर चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि 17 किलोमीटर तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन हो चुका है। अंडरग्राउंड रूट और अन्य परियोजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियों ने अपडेट साझा किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर विधायक रमेश मेंदोला ने बापट चौराहे पर उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री को कमल के फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। एयरपोर्ट से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक स्वागत मंच लगाए गए थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए।