आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे के घाटीगांव सिमरिया मोड़ पर रविवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कूनो नेशनल पार्क से भागे दो चीते में से एक की मौत हो गई। वन्यजीव जंगल से निकलकर हाईवे पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मादा चीता (KG-3) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चीता मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दूसरे चीते की तलाश जारी है और कूनो के वन अधिकारी तथा घाटीगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर निगरानी कर रहे हैं। मृतक चीते का शव कूनो ले जाया जा रहा है, जहां वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी।
वन विभाग के अनुसार, दोनों युवा चीते सैटेलाइट कॉलर आईडी से ट्रैक किए जा रहे थे। KG-3 कूनो नेशनल पार्क में जन्मी गामिनी नामक चीते की संतान थी। शुक्रवार शाम को भी दोनों चीते सिमरिया क्षेत्र में एक गाय पर हमला कर चुके थे, जिससे गाय की मौत हो गई थी।
हाईवे पर हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन वन विभाग के अफसरों ने मौके पर केवल अपनी टीम को कार्रवाई करने दी। अधिकारियों का कहना है कि दूसरी चीते की सुरक्षा और नियंत्रण के लिए सघन निगरानी जारी है।
घटना से स्थानीय वन्यजीव संरक्षण और सड़क सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती सामने आई है। अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि हाईवे पर गाड़ी चलाते समय जंगल क्षेत्र के पास सतर्क रहें।