मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के मऊगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता साबित कर दिखाई कि समय पर कदम उठाने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।
मऊगंज निवासी रोहित द्विवेदी की पांच वर्षीय बेटी की तबीयत अचानक गंभीर हो गई। परिजन उसे तत्काल रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जांच में पता चला कि बच्ची का लिवर पूरी तरह फेल हो चुका है और उसकी जान पर हर पल खतरा मंडरा रहा था। चिकित्सकों ने तुरंत उच्च स्तरीय इलाज के लिए भोपाल रेफर करने की सलाह दी।
इस घटना की गंभीरता जैसे ही डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के संज्ञान में आई, उन्होंने तत्काल शासन स्तर पर समन्वय कर प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा को सक्रिय कराया। बुधवार, 24 दिसंबर को दोपहर लगभग 3 बजे बच्ची को रीवा एयरपोर्ट से विशेष चिकित्सा निगरानी के साथ भोपाल के लिए एयरलिफ्ट किया गया। उड़ान के दौरान भी मेडिकल टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए रही।
भोपाल एयरपोर्ट पर पहले से अलर्ट मोड में तैनात डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने बच्ची को सीधे AIIMS भोपाल पहुंचाया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज शुरू कर दिया गया।
भावुक होकर रोहित द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जब हर रास्ता बंद नजर आ रहा था, तब एयर एम्बुलेंस हमारे लिए उम्मीद बनकर आई। हमारी बिटिया को नया जीवन मिलने की आशा जगी है।”