इंदौर। शहर में दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला किया है। इसी बीच, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आपात बैठक बुलाई, जिसमें जिले के सभी विधायक, कलेक्टर शिवम् वर्मा, निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल और महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए।
प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शनों के बीच बैठक की गई
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन बढ़ने के कारण यह बैठक अचानक आयोजित की गई। कांग्रेस नेता इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं और सरकार पर दबाव बना रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कराया नाश्ता
इंदौर के दो नंबर क्षेत्र में कुछ कांग्रेस नेता रविवार सुबह विरोध करने के लिए विधायक रमेश मेंदोला के आवास पहुंचे थे। हालांकि बाद में विरोध रद्द कर दिया गया। मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हें चाय और नाश्ता कराया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्वक लौट गए।