सोनम के बैग से मिली पिस्टल, हवाला कनेक्शन और तंत्र क्रिया से जुड़ रही मर्डर मिस्ट्री

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही शिलॉन्ग पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे स्थित नाले से एक सफेद थैली में पिस्टल बरामद की है, जो प्राथमिक जांच में सोनम के बैग से संबंधित मानी जा रही है। साथ ही बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी एक कार से लगभग एक लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। इन दोनों जब्तियों को केस की दिशा बदलने वाला माना जा रहा है।

लैपटॉप की तलाश में महालक्ष्मी नगर में दबिश, आमने-सामने बैठाकर पूछताछ

शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार को सोनम के ठहरने के स्थान महालक्ष्मी नगर पहुंची, जहां टीम के साथ शिलोम जेम्स, संपत्ति दलाल और चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी ले जाया गया। बुधवार को बिल्डर लोकेंद्र तोमर को भी पुलिस इंदौर लाई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच थाने में तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई।

हवाला और तंत्र क्रिया की भी जांच में एंट्री

जांच में अब हवाला से जुड़ी संभावनाएं भी सामने आ रही हैं। पुलिस को आशंका है कि सोनम के लैपटॉप में हवाला नेटवर्क से संबंधित महत्वपूर्ण डाटा हो सकता है। शिलोम द्वारा इसे डिजिटल साक्ष्य समझकर नष्ट किए जाने का भी संदेह है। वहीं, कुछ संकेत ऐसे भी मिले हैं जो इस पूरे मामले को तंत्र क्रिया से जोड़ते हैं, जिससे केस की गुत्थी और जटिल होती जा रही है। इन सभी पहलुओं की जांच के लिए शिलोम और बलवीर को इंदौर में ही रखा गया है।

शिलॉन्ग पुलिस का इंदौर में पड़ाव, अब भी कई सवाल अनुत्तरित

इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त राजेश दंडोतिया के अनुसार, शिलॉन्ग पुलिस द्वारा तीनों संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक शिलॉन्ग टीम ने इंदौर पुलिस को औपचारिक रूप से कोई निष्कर्ष साझा नहीं किया है। फिलहाल सभी आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर हैं और निगरानी में रखे गए हैं।

सोनम-राज ने रिश्ते को स्वीकारा, पुलिस बोली- नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं

शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते थे और दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। एसपी के अनुसार, “हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, और आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। ऐसी स्थिति में नार्को टेस्ट की आवश्यकता नहीं है।”

Read News: हिमाचल में मानसून ने बरपाया कहर, बादल फटे, बाढ़ से तबाही, कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here