भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खास वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें ‘धुरंधर स्टाइल’ में दिखाया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “द OG धुरंधर। जब आप ऑरा फार्मिंग कहते हैं, मैं मोदी का नेचुरल रिज (करिश्मा) कहता हूं।”
पीएम मोदी की वैश्विक छवि
वीडियो में पीएम मोदी की दुनिया भर के नेताओं के साथ मुलाकातों के यादगार पल दिखाए गए हैं। इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ चलते हुए, यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारर के हाथ मिलाते और औपचारिक बातचीत करते हुए दृश्य शामिल हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी के मुलाकात के झलक भी वीडियो में दिखाई गई हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनका गर्मजोशी भरा अभिवादन और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का FIPIC शिखर सम्मेलन में उनके पैर छूकर सम्मान व्यक्त करना वीडियो के प्रभावशाली पलों में शामिल है।
वीडियो में इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत की झलकियां भी हैं। इसके अलावा G20, जापान, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील और यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ पीएम मोदी की बातचीत को भी वीडियो में दिखाया गया है।
‘धुरंधर’ अंदाज का सिनेमा-स्पर्श
वीडियो के अंत में पीएम मोदी का सिनेमाई अंदाज दिखाया गया है, जिसमें वह काले चश्मे और काले पफर जैकेट में सीधे कैमरे की ओर चलते नजर आते हैं। कैप्शन में लिखा गया है, “वह क्लासिक धुरंधर ऑरा, शांत, संयमित, स्पष्ट रूप से फोकस।”
यह वीडियो आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के लोकप्रिय इंट्रोडक्शन सीक्वेंस से प्रेरित है, जिसमें अक्षय खन्ना के किरदार ‘रहमान डकैत’ को कार से उतरते और ‘FA9LA’ ट्रैक पर कदमताल करते दिखाया गया है।