सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनाई में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 32 वर्षीय रचना लोधी ने अपने दो मासूम बेटों के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब परिवार के पुरुष सदस्य खेत में काम कर रहे थे। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

रचना के जेठ ब्रजेश लोधी के अनुसार, वह और उनका छोटा भाई राजेश (रचना के पति) रात करीब पौने 10 बजे खेत से लौटे। जैसे ही राजेश अपने कमरे में पहुंचे, उन्होंने वहां का खौफनाक नजारा देखा। कमरे में पंखे और धन्नी से रचना और उनके दोनों बेटे—पांच वर्षीय ऋषभ और दो वर्षीय राम—लटक रहे थे। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और तुरंत रस्सियां काटकर तीनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। शुक्रवार को रहली अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। ड्यूटी डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दम घुटने (फांसी) का प्रतीत हो रहा है। विस्तृत रिपोर्ट पोस्टमार्टम के बाद जारी की जाएगी।

परिजनों ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं था, जिससे इस आत्मघाती कदम की वजह स्पष्ट हो सके। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और अब परिवार के सदस्यों तथा ग्रामीणों से पूछताछ कर आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।