सतना। जिले के स्वास्थ्य विभाग की छवि को धक्का देने वाला एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है। रामनगर के बाबूपुर गांव के रहने वाले कमलेश रावत को शनिवार को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आईं, जिसमें उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, मरीज को एम्बुलेंस क्रमांक CG 04 NS 2488 से अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में मरीज को उल्टी हो गई और कुछ गंदगी एम्बुलेंस के अंदर फैल गई। अस्पताल पहुंचते ही एम्बुलेंस चालक ने मरीज की पत्नी से एम्बुलेंस की सफाई करवा दी। महिला को मजबूरी में डिब्बे में पानी लेकर कपड़े से गंदगी साफ करनी पड़ी।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि महिला खुद सफाई करती नजर आ रही है, जबकि चालक वीडियो बनते देख मौके से फरार हो जाता है।

अब तक इस मामले पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जिला सीएमएचओ डॉ. मनोज शुक्ला से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। स्वास्थ्य विभाग में इस घटना के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।