शिवराज का कांग्रेस पर निशाना- जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है

मध्य प्रदेश में राजनीति जबकर हो रही है। कांग्रेस और भाजपा पर वार-पलटवार की राजनीति भी जमकर हो रही है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने का कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं… क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग “राक्षस” हैं? इसके साथ ही उन्होंने आगे सवाल किया कि आप (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) क्या मानते हैं? क्या आप जनता को “राक्षस” मानते हैं? 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जनता को भगवान मानती है। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं। आप अपने आप को भगवान मानते हैं। क्या यही आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ है? रणदीप सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है। मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है, हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे। रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं।

इसके बाद, भारतीय जनता के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक्स ट्विटर पर सबसे पुरानी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी, जो बार-बार राजकुमार को लॉन्च करने में विफल रही, अब जनता और जनार्दन को गाली देना शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के विरोध में अंधता का शिकार हो चुके कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए, जो कह रहे हैं- ”देश की जो जनता बीजेपी को वोट और सपोर्ट करती है, वो ‘राक्षस’ हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है। मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है, हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here