मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम एक ट्रेनर विमान खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा तब हुआ जब विमान की लैंडिंग के दौरान उसका निचला हिस्सा 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया। विमान में सवार दोनों पायलट घायल हुए, जिन्हें तुरंत बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना अमागांव के पास सुक्तारा एयरस्ट्रिप से लगभग दो किलोमीटर दूर हुई। रेडवर्ड एविएशन कंपनी का यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। पायलट अजित चव्डा और अन्य पायलट को स्थानीय बिजली कंपनी के कर्मियों, ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तुरंत रेस्क्यू किया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली लाइन टूट गई और विमान खेतों में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि बिजली लाइन तुरंत ट्रिप हो गई, जिससे करंट का प्रवाह रुका और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इसके कारण आसपास बिजली आपूर्ति में अस्थायी रुकावट आई।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को भी घटना की जानकारी दी गई है। विमान के मलबे को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और जांच जारी है।